हाईस्कूल में फेल होने पर दो छात्राओं ने की खुद्कुशी

यूपी बोर्डलखनऊ। अलग अलग जगहों पर यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में फेल होने से क्षुब्ध दो छात्राओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बलिया में हुई एक घटना में  खबर मिलने के 15 घंटे बाद पुलिस ने छात्रा की लाश को कब्जे में लेने का प्रयास किया, जिसका ग्रामीणो ने विरोध कर दिया। हालांकि कुछ संभ्रांत लोगों के समझाने पर छात्रा की मां इंद्रावती देवी ने पुलिस को लाश सौंप दी|

इसी तरह बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजघाट में 10वीं की छात्रा के फांसी लगाकर जान देने की खबर मिली है| इस घटना की वजह को भी परीक्षा में फेल होना बताया जा रहा है|

यूपी बोर्ड की थी छात्राएं

लखनपार के इशार मोड़ पर चाय दुकान चलाने वाली इंद्रावती देवी पत्नी स्व. ओमप्रकाश गुप्त की पुत्री सुंदरी गुप्ता (15) इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में शामिल हुई थी| जिसका नतीजा रविवार को यूपी बोर्ड ने घोषित किया। फेल हो जाने पर यह छात्रा अवसाद की चपेट में आ गयी।

अनुतीर्ण होने के बाद बेटी की दशा देख मां ने काफी समझाया, लेकिन उसके जुबां पर बार-बार यही सवाल आ रहा था कि वह फेल कैसे हो गयी ? मां इंद्रावती बेटी को समझाने के बाद अपने छोटे पुत्र को लेकर सिकन्दरपुर बाजार करने चली गई।

शाम पांच बजे जब  इंद्रावती घर पहुंची तो घर के अंदर से सिटकिनी बंद थी। इंद्रावती ने दरवाजा खुलवाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिलने से उसे कुछ शक हुआ। मां ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी, क्योंकि घर के अंदर  पंखे के हुक से रस्सी के सहारे सुंदरी लटकी हुई थी।

मां की दहाड़ सुन पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस सोमवार को आराम से पहुंची। लड़की की माँ इंद्रावती ने बताया कि 10 वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो जाने के बाद चार संतानों की परवरिश का बोझ उसके सिर पर आ गया।

इसके चलते तीन पुत्रियों व सबसे छोटे पुत्र को लेकर लखनापार इशार मोड़ पर चाय की दुकान खोल ली| दो पुत्रियों की शादी करने के बाद छोटी पुत्री सुंदरी की प्रतिभा को देख डकिनगंज के देवी सावित्री कन्या इंटर कालेज में एडमिशन करा दिया था लेकिन विधाता ने सबकुछ छीन लिया।

वहीँ बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजघाट में 10वीं की छात्रा के फांसी लगाकर जान देने की खबर मिली है| इस घटना की वजह को भी परीक्षा में फेल होना बताया जा रहा है|

LIVE TV