यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र वितरण शुरू

यूपी बोर्ड परीक्षालखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में भी तेजी आ गई है। परीक्षा जुड़े कागजात, डेस्क स्लिप, नामावली और प्रवेशपत्र को विभिन्न जिलों में भेजने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में 10 टीमों का गठन किया है। शुक्रवार को तीन टीमें जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद, अम्बेडकर, बाराबांकी, बलराम, गोंडा, बहराइच, श्रवस्ती, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र,और चंदौली के लिए रवाना हो गईं। चार मार्च को देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर और बलिया के लिए रवाना होगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रवेशपत्र मिलने शुरू

प्रवेश पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को पहुंचाया जाएगा। वहां से सम्बन्धित विद्यालयों को प्रवेशपत्र भेजा जाएगा। बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव कामता राम पाल ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू हो रही हैं। इससे पहले ही सभी परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र मिल जायेगा। उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र में हाईस्कूल में 14,54,081 और इंटर में 11,08,071 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों को प्रश्नपत्रों का पैकेट पहुंचा दिया गया है। शिक्षा विभाग की कोशिश है कि चुनाव के लिए विद्यालयों का अधिग्रहण होने से पहले परीक्षा सम्बन्धी कागजात पहुंचा दिए जाएं।

LIVE TV