149 सेंटर्स पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षालखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2017 राजधानी के 149 परीक्षा केन्द्रों आयोजित होगी। इस मामले में डीएम सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में स्कूलों की आपत्तियों और एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर सेंटर लिस्ट फाइनल कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों में जिला जेल भी शामिल है।

जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने कहा कि लिस्ट में पहली बार शामिल किए गए जस्टिस त्रिवेणी शिक्षा निकेतन को बाहर कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा परीक्षा करवाने में असमर्थता जाहिर की गई थी। फाइनल की गई लिस्ट को मंडलीय समिति के पास भेजा गया है।

इस बार कम स्टूडेंट्स होंगे शामिल

राजधानी में यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट आई है। पिछली बार परीक्षा में कुल 1,08,349 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें हाईस्कूल में 60,000 और इंटरमीडिएट में 47,915 स्टूडेंट्स शामिल थे। जबकि, इस बार पिछले बार से कम स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें कुल 1,02,661 ही शामिल हो रहे हैं। पिछले साल के परीक्षा केन्द्र में काफी बदलाव किया गया है। आठ केन्द्रों को जहां सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं, सात अन्य जोड़े गए हैं।

लिस्ट से आउट हुए ये सेंटर

लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेजों को प्रबंधन और प्रिंसिपल के विवाद को देखते हुए लिस्ट से आउट कर दिया गया है। पिछले साल गड़बड़ी के मामले में दोषी पाए गए प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज को भी लिस्ट में जगह नहीं दी गई है। इसके स्थान पर विजडम वे स्कूल में परीक्षा करवाई जाएगी।

माल-मलिहाबाद क्षेत्र के आरएस हायर सेकंडरी स्कूल में बाउंड्रीवॉल न होने के बाद उसके स्थान पर एस पब्लिक स्कूल कुराखर माल को केन्द्र बनाया गया है। नवयुग इंटर कॉलेज और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में बनने वाले दो में से एक सेंटर खत्म कर दिया गया है। लिस्ट में फ्लोरेंस नाइटेंगेल इंटर कॉलेज न्यू हैदराबाद, शांति शिक्षा निकेतन हाईस्कूल राजाजीपुरम, भरावन कलां स्थित बालिका स्कूल को भी सेंटर बनाया गया है।

LIVE TV