यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

लखनऊ। यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिये गए हैंं। एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में रायबरेली की सौम्या पटेल ने टॉप किया, जबकि 12वीं में बाराबंकी की साक्षी वर्मा का जलवा रहा।

यूपी बोर्ड के नतीजे

सौम्या पटेल ने 98.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, 12वीं की साक्षी के 98.20 फीसदी अंक आए हैं। इस बार यूपी बोर्ड 10वींं में 87.66 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 12वीं में 87.99 छात्रों को सफलता मिली है।

यूपी बोर्ड के नतीजे यहां

रविवार की दोपहर 12 बजे यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ। अगर आप भी रिजल्ट देखना चाहते हैं तो upmsp.nic.in या upresults.nic.in पर क्लिक कर सकते हैं।

इस साल हाईस्कूल के लिए 37.5 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक पिछले कई सालों की तरह इस बार भी हाई मेरिट जाने की पूरी संभावना है। हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी से 9 मार्च, 2016 तक आयोजित हुई थीं। सभी छात्र रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

टॉपर्स की लिस्ट करें डाउनलोड

यूपी बोर्ड के नतीजे

LIVE TV