यूपी चुनाव से ठीक पहले फिर बीजेपी को याद आने लगे राम

यूपी चुनावलखनऊ। मोदी सरकार को आख़िरकार राम मंदिर की याद आ ही गयी। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 में अपने जारी किए घोषणा पत्र में राम मंदिर के मुद्दे को तरजीह नहीं दी थी लेकिन आगामी यूपी चुनाव में बीजेपी की नैया शायद यही मुद्दा पार लगा सकता है।

खबरों की मानें तो यूपी चुनाव से पहले भारत में विश्व रामायण सम्मेलन कराने की तैयारी में मोदी सरकार लगी हुई है। यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होगा।

खबरें यहां तक हैं कि इस विश्‍व रामायण सम्‍मेलन में पीएम मोदी भी शिरकत करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि पीएम बनने के बाद मोदी का ये पहली बार अयोध्‍या दौरा हो सकता है।

यूपी चुनाव टारगेट

अयोध्‍या में विश्व रामायण सम्मेलन इस साल दिसंबर में आयोजित करने का विचार किया जा रहा है। संभावना है कि इस कॉन्‍क्‍लेव में 12 देश शामिल हो सकते हैं। अयोध्‍या में बाबरी विवादित ढांचे के विध्‍वंस की बरसी भी दिसंबर में ही आती है। इसके चलते इस कार्यक्रम पर विवाद होना अभी से तय माना जा रहा है।

भले ही बीजेपी के बड़े नेता राम मंदिर को अपने फोकस में न होने की बात करने की बात करते रहे हों लेकिन जानकारों की मानें तो भाजपा पर राम मंदिर का निर्माण कराने के लिए दबाव बढ़ रहा है। वहीं पार्टी और विश्व हिंदू परिषद के नेता भी मंदिर निर्माण की याद बीजेपी नेताओं को दिला ही देते हैं। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है और केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी हुई है।

वहीं पिछले दिनों अखिल भारतीय संत सम्मेलन और धर्म संसद में अयोध्या में मंदिर बनाने की तिथि को लेकर फैसला किया गया था। निर्णय हुआ था कि इसी साल 9 नवंबर से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

 

LIVE TV