बीजेपी का मास्टर प्लान, ऐसे होगी जीत हासिल

यूपी चुनावनई दिल्ली : अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत तय रने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नया प्लान बनाया है। यूपी चुनाव के लिए भाजपा आरएसएस और एबीवीपी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपेगी।

यूपी चुनाव का खाका

बीजेपी ने यूपी चुनाव में अपनी जीत के लिए जो खाका खींचा है उसमें आरएसएस अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ एबीवीपी नेताओं को उतारेगा।

इस प्लान के तहत ही छह हिस्सों में पूरे राज्य को भाजपा ने बांटा है- अवध, कानपुर-बुंदेलखंड, गोरखपुर, बृज, काशी और पश्चिम।

हर क्षेत्र में एक अध्यक्ष होगा। जोकि आरएसएस बैकग्राउंड रखने वाला भाजपा नेता होगा। इसके साथ ही संघ का महासचिव इनका नेतृत्व करेगा। इनका पहले ही चयन किया जा चुका है।

रत्नाकर पांडे(काशी), शिवकुमार पाठक(गोरखपुर), बृज बहादुर(अवध), ओम प्रकाश(कानपुर-बुंदेलखंड), भवानी सिंह(बृज) और चंद्रशेखर(पश्चिम) को चुना गया है।

इन चुने हुए ज्यादात्तर नेताओं ने एबीवीपी के लिए काम किया है। पार्टी का कहना है कि राज्य में पार्टी के पास कुछ नए चेहरे होंगे। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का नया समूह इसके लिए भाजपा बना रही है।

भाजपा का कहना है कि यूपी चुनाव में पार्टी विकास और आधुनिकता के मुद्दे पर प्रचार करेगी। साथ ही पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी एक युवा सीएम वाली पार्टी के खिलाफ लड़ रही है। साथ ही एक दलित नेता की पार्टी के खिलाफ भी चुनाव लड़ेगी। दोनों ही पार्टी राज्य में अपनी अलग पहचान और मजबूती रखती हैं।

LIVE TV