यूपी के 13 पीपीएस अधिकारी बने आईपीएस

लखनऊलखनऊ : प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 13 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) संवर्ग में प्रोन्नति मिल गयी है। विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इनकी प्रोन्नति के लिए सहमति बनी थी। केंद्रीय गृह मंत्रलय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इससे उप्र कैडर के 404 आइपीएस अफसरों की संख्या अब बढ़कर 417 हो गयी है।

आपराधिक मुकदमे की वजह से तीन अधिकारियों का नाम आइपीएस संवर्ग में शामिल किये जाने से रोक लिया गया है। मामला सुलझने के बाद इनकी सूची भी जारी कर दी जाएगी।

मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा और डीजीपी जावीद अहमद ने दिल्ली में 12 अप्रैल को संपन्न हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में भाग लिया था जिसमें प्रदेश की ओर से 16 नाम प्रस्तावित किये गये थे।

11989 बैच के प्रांतीय सेवा के इन अफसरों में जय प्रकाश सिंह, अमित मिश्र और शैलेश कुमार यादव पर मुकदमे होने की वजह से इनको संवर्ग में शामिल किये जाने से रोक लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रलय के अवर सचिव अजय कुमार सिंह ने 13 पीपीएस अफसरों को आइपीएस संवर्ग में शामिल किये जाने की अधिसूचना जारी कर दी है।

इन अफसरों में रामपाल, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार सिंह, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार निगम, लल्लन सिंह, महेन्द्र यादव, लल्लन राय, अजय शंकर राय, राहुल यादवेन्दु, कमलेश्वरी चंद्र और लालाराम के नाम हैं। केंद्र ने मुख्य सचिव आलोक रंजन और प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा को भी प्रोन्नत अफसरों की सूची भेज दी है।

LIVE TV