यूपी के हमीरपुर में DIG ने ली सलामी, अब पुराने हथियार होंगे अपडेट

REPORT:-VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR

यूपी के हमीरपुर जिले की पुलिस का 100 साल पुराना हथियार अब इतिहास बन जायेगा. डीआईजी दीपक कुमार ने आज उसकी आखिरी सलामी ली इसके बाद उन्हें पुलिस सेवा से हमेशा हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा. इनकी जगह आधुनिक सेमीआटोमेटिक राइफल इनसास और एसएलआर जगह लेंगी.

जी हां यह बिल्कुल सही है हम बात कर रहे है थ्री नाट थ्री राइफल की जिसे आप ने हर फिल्म में अंग्रेजो को लिए देखा होगा और अक्सर पुलिस के जवान कंधो में लेकर डियूटी करते हुए देखे जाते है लेकीन यह लम्बी सी राइफल जिनमे एक चाकू भी लगा होता है.

DIG ने ली सलामी

अपनी कई खासियतों की वजह से पुलिस का मनपसंद असलहा बनी हुई थी और अंग्रेजों औऱ द्वितीय विश्व के समय से पुलिस को अपनी सेवाएं दे रही थी लेकिन अब पुलिस विभाग से रिटायर्ड हो रही है पिछले कुछ समय से जरूरत के समय इन राइफल के फेल होने की वजह से इन्हें हटाकर अब इनसास और एस एल आर राइफलों को इनकी जगह तैनात किया जा रहा है.

सीतापुर में स्वतंत्रता सेनानी से बदसलूकी पर CM योगी ने लगाई सीएमएस को फटकार

इन राइफलों को अलविदा करने के खुद आज चित्रकूट मंडल के डीआईजी दीपक कुमार हमीरपुर पहुँचे यहां उन्होंने थ्री नाट थ्री राइफलों से आखिरी सलामी ली. अपनी आखिरी सलामी के लिये इन राइफलों को रंगों रोगन कर तैयार कर दुल्हन की तरह सजाया गया ,पुलिस के जवान अपनी पूरी वर्दी में थे और फिर डी आई जी दीपक कुमार को इनसे आखिरी सलामी देते हुए उनको पुलिस विभाग के अलविदा कर दिया गया.

LIVE TV