यूपी के मुख्य सचिव ने नगर निगम का किया निरीक्षण, मौके पर दो कर्मचारियों को किया सस्पेंड

REPORT – JAVED

गाजियाबाद। यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही और कामना करने को लेकर मांगी माफी। नगर निगम बिल्डिंग में शिकायत कक्ष में मुख्य सचिव पहुंचे और वहां रखा डंडा देखकर भड़क गए और कहा कि आखिर इस डंडे का यहां क्या काम है।

गाजियाबाद

वही जब उन्होंने शिकायत रजिस्टर उठाकर उसमें से दो-तीन शिकायत कर्ताओं से बात की तो और पूछा कि आपकी समस्या का समाधान हो गया तो दूसरी तरफ से जवाब आया कि हमने लाइट बदलने की सीवर साफ करने और कूड़े को लेकर शिकायत की थी जो कि हमारी हल नहीं हुई।

जानिए दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में , लग्जरी कार के बराबर इसकी कीमत…

जिसमें की शिकायत कर्ताओं ने कूड़ा खुद उठाना शुरू किया और जो सीवर था वह भी अपने पैसों से साफ कराया, यह सब बातें सुनकर मुख्य सचिव हैरान रह गए और उन्होंने लोगों से माफी मांगी और खेद जताया। मौके की तस्वीरें नगर निगम में अधिकारियों और भृष्टाचारियो में हड़कंप।

 

 

LIVE TV