अखिलेश की इस प्लानिंग से राईट-टाइम हो जाएंगे यूपी के सारे माफिया

यूपी के माफियालखनऊ। राजधानी के एसएसपी दीपक कुमार की क्राइम कंट्रोल प्लानिंग को भले ही लखनऊ पुलिस ने गंभीरता से न लिया हो, लेकिन एक इंस्पेक्टर ने उनकी इस पालिसी को फॉलो करने का निर्णय किया है। ये इंस्पेक्टर अब अपने क्षेत्र से क्राइम का सफाया करने के लिए एसएसपी के निर्देशों का पालन करेगा।

अब राईट-टाइम हो जाएंगे यूपी के माफिया

बता दें एसएसपी दीपक ने कहा था कि क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सबसे जरूरी है की पुलिस और पब्लिक के बीच भरोसा पैदा हो। उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी जोर दिया था।

इसके बाद एसएसपी के निर्देशों को फॉलो करते हुए राजधानी के इंस्पेक्टर गुडंबा अखिलेश पांडेय ने इस प्लान पर काम काम करना शुरू और अपने थाना क्षेत्र में रविवार को एक बैठक की।

इस बैठक में अखिलेश ने ग्रामीण इलाकों के प्रधानों के साथ सब्रांत लोगों से भी बातचीत कर उनकी समस्या जानी। इतना ही नहीं अखिलेश ने लोगों की हर समस्या का निवारण भी बताया।

गौरतलब है की इससे पहले राजधानी के 43 थानों में से किसीं भी पुलिसकर्मी ने एसएसपी के आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया था। ऐसा लग रहा था कि सबने एसएसपी की बातों को एक कान से सुना और दूसरे कान से निकाल दिया।

LIVE TV