यूपी के पीलीभीत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा स्वच्छता मिशन, सामने आया बड़ा घोटाला

REPORT:-Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ेदान लगाने के नाम पर करोड़ों रूपया का घोटाला सामने आया है । वहीं मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने जांच कर आरोपी ग्राम प्रधानों सहित सचिवो पर कडी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

तस्वीरों में आप लोहे से बने इस ड्रम को देख रहे हैं इनको सभी ग्राम पंचायतो में देश के प्रधानमंत्री की योजना स्वच्छ भारत मिशन का नाम देकर कूड़ेदान लगाने के नाम पर करोड़ो का घोटाले को अंजाम दिया गया है।

यूपी के पीलीभीत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा स्वच्छता मिशन, सामने आया बड़ा घोटाला

जहाँ कूड़ेदान के नाम पर भृष्ट सचिवो सहित ग्राम प्रधानो ने योजना के नाम पर करोड़ो का घोटाला कर पुराने लोहे के ड्रम खरीद कर उसे रंग रोवन कर 300 से 500 रुपए में खरीद कर 7000 रूपये  प्रति ड्रम कूड़ेदान का बिल विभाग को थमा करोड़ो रुपए की ग्राम निधि को चूना लगा दिया । वही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कमीशन खोरी के  चलते मामले से बेख़बर दिखाई दिए।

बिग बॉस 13 में उल्टा पड़ा खेल , जानिए आखिर क्यों मेकर्स ने एडिट किए ये सीन…

जब कूड़ेदान घोटाले के मामले में dm ने सख्ती दिखाते हुए जिला पंचायत अधिकारी सहित टीम गठित कर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। तो विभाग ने अपना पल्ला झाड़ते हुए 168 ग्राम प्रधानों सहित 44 पंचायतो के सचिवो को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने की बात कहते हुए अग्रिम कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है । वहीं अब तक कई ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवो ने नोटिस का जबाब नही दिया है । जिसके बाद विभाग की जमकर फजीहत हो रही है।

प्रमोद कुमार यादव/ पंचायत राज अधिकारी(DPRO) ने बताया कि ग्राम निधि के तहत ग्राम पंचायतो मे कूड़ेदान लगाने के नाम पर घोटाला संज्ञान में आया तो dm के आदेश पर सातो ब्लाकों में जांच टीम गठित कर मामले में सभी ग्राम प्रधान जो भी दोषी पाए गये है उन ग्राम प्रधान व सचिवो को नॉटिस जारी किया गया है।

LIVE TV