यूपी के कुशीनगर में युवक से 74 हजार की नकली करेंसी बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Report:- Pradeep Yadav/KUSHINAGAR

उत्तर प्रदेश में बिहार से सटे कुशीनगर के खड्डा थाने की पुलिस और स्वाट टीम को 74 हजार के जाली नोटों के साथ बरामद करने ने सफलता मिली हैं. मामले को लेकर आज पुलिस अधिक्षक कार्यालय में हुये प्रेस कॉन्फ्रेंस में SP विनोद कुमार मिश्र ने शक जताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का इसमें हाथ हो सकता हैं, इस दौरान फेंक करेंसी के साथ पकड़ें गये एक युवक को मीडिया के सामने पेश किया गया।

तस्कर गिरफ्तार

जिले के खड्डा थाने की पुलिस व जिले के स्वाट टीम को खड़ा के सोहरौना रेलवे क्रॉसिंग के पास बिहार के मधुबनी बाजार से जाली नोटों के साथ आने जे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा उसके पास से 2000 रुपये के 37 नोट बरामद हुआ।

महोबा में फिर रफ़्तार का कहर, रोडवेज बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तस्कर नबीउल्लाह नाम का महराजगंज का हैं रहने वाला।

पुलिस का कहना हैं कि यह बिहार में असली 2000 रुपये के एक नोट के03 नकली नोट लाकर इधर के बाजारों में चलाया करता था।

पुलिस अधिक्षक ने शक जताते हुए बताया कि यह आईएसआई का जाल हो सकता हैं जो बंग्लादेश के रास्ते भारत मे प्रवेश कराकर भारत की अर्थव्यवस्था बिगाने की साजिश कर रहा हो।

LIVE TV