यूपी के औरैया में चरम पर चल रहा नशा कारोबार, जिला प्रशासन को नहीं कोई खबर

रिपोर्ट:- अश्वनी बाजपेई/औरैया

इंजेक्शन जो किसी भी गंभीर रूप से बीमार लोगो के इलाज के काम मे आने वाली व डॉक्टरों के हाथ की शोभा बढ़ाने वाली है. जिसका प्रयोग डॉक्टर सिर्फ जीवनदान करने के लिए या गंभीर रोगों के इलाज के लिए किया जाता है. लेकिन आज हम आपको दिखाएंगे की किस तरह जीवनदान देने वाली ये इंजेक्शन किस तरह अब जहरीले हो चुके है ?

किस तरह इनका इस्तेमाल अब डॉक्टरों की जगह आम इंसान करके अपनी जिंदगी को दांव पर लगा रहा है ? किस तरह जीवनदान देने वाले ये इंजेक्शन अब जहरीले इंजेक्शन बन गए ?

स्मैक का नशा

यूपी के औरैया जनपद में जिला प्रशासन की नाक के नीचे स्मैक गांजा इत्यादि नशीले पदार्थो की बिक्री जोरो पर है लेकिन जिला प्रशासन को इसकी कोई भी चिंता नही है.

ऐसा भी नही है कि ये नशे के काम चोरी छिपे होते है. औरैया जनपद में खुलेआम हर जगह नशा करते हुए व नशे में डूबे नशेड़ी मिल जाएंगे ।

ऐसा भी नही है कि इस नशे के व्यापार के पीछे पुलिस या जिला प्रशासन नही पड़ा है लेकिन किस तरह ?

इस नशे के व्यापार में कई स्थानों पर ये नशे के उत्पाद जैसे स्मैक,गांजा, इत्यादि आसानी से उपलब्ध हो जाते है क्योंकि पुलिस का इन्हें कोई भय नही है और , खुद स्मैकिये ने बताया कि किन किन स्थानों पर ये नशीले पदार्थ उपलब्ध मिलेंगे , पुलिस की बन्धौरी के चलते पुलिस इन पर हाथ डालने से बचती है ।

वही जब इस पूरे मामले का वीडियो सरकारी डॉक्टर को दिखाया तो वो खुद हिल गए , उनके अनुसार इस तरह के नशे में संक्रमण रोग जैसे hiv समेत कई गंभीर रोग भी बढ़ते है क्योंकि कभी कभी ये नशे के लिए ग्रुप में एक ही सिरिंज से कई लोग लगाते है , सरकार ने इस पर रोक लगा रखी है लेकिन नारकोटिक्स विभाग को भी सक्रिय होना चाहिए , इस के साइड इफेक्ट्स बहुत है और ये बहुत ही खतरनाक है।

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद भाजपा में संगठन का चेहरा चुनना एक चुनौती

वही पुलिस के उच्चाधिकारी के अनुसार इस नशे के व्यापार को खत्म करने के लिए लगातार पुलिस सक्रिय है और जल्द ही इस मौत के व्यापार को औरैया जनपद से समाप्ति की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी समाप्ति की बात कही ।

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस नशे के व्यापार की जानकारी पुलिस को नही होने की बजाय आमजन को होना और खुद स्मैकियों के खुलेआम ये नशा करना और उन्ही के द्वारा इस तरह की जानकारी देना हैरत में डाल देता है कि क्या वाकई में कानून का भी कोई स्थान है या नही ?

LIVE TV