यूपी की 13 सीटों पर इतने फीसदी पड़ें वोट

यूपी में चौथे चरण में 13 सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है। 19 जिलों के 2.38 करोड़ मतदाता 152 उम्मीदवारों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं। इस चरण में कन्नौज में मौजूदा सांसद डिंपल यादव, कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव में साक्षी महाराज व अनु टंडन और फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद की प्रतिष्ठा दांव पर है।

यूपी

कानपुर समेत आसपास के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया। बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति न मिलने की वजह से कई वोटर बिना मतदान किए ही वापस लौट गए। अकबरपुर में भी मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने से रोका जा रहा है। जिससे कई मतदाता वापस चले गए। माना जा रहा है कि प्रशासन का ये आदेश मतदान प्रतिशत पर असर डालेगा।

जानिए आखिर किस वजह से हुआ था रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का ब्रेकअप…

शाहजहांपुर में 11 बजे तक कुल 21.66% मतदान 
131 कटरा 22.3%
132 जलालाबाद 16.00%
133 तिलहर 25.9%
134 पुवायां 26.8%
135 शाहजहांपुर 18.5%
136 ददरौल 20.5%

ललितपुर के महरौनी तहसील के ग्राम किसरदा में मतदान के बाद आते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री मन्नू लाल कोरी

LIVE TV