यूपी की खाकी ने फिर उड़ाई कानून की धज्जियां, अपराधियों को बना रखा है थाने का दामाद

रिपोर्ट- अश्वनी बाजपेई

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की पुलिस लगातार अपने कारनामों से चर्चा में छाई रहती है। इस बार खाकी ने न सिर्फ मानवता को शर्मशार किया है बल्कि कानून की ऐसी धज्जियां सरेआम थाने में उड़ाई जा रही है।

जिसे देख कर कोई भी कहेगा कि यहां खाकी का जंगलराज कायम है। यहां सिर्फ खाकी के बनाये नियम चलते है। इसके अलावा न कोई कोर्ट, न कोई मुख्यमंत्री और न ही पुलिस के उच्चाधिकारियों का यहाँ कोई नियम चलता है और ना ही मान्य है।

ये मामला है जिला औरैया के थाना एरवाकटरा का जहां आंखों में आँसू लिए एक बेबस मां अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा-लगा कर थक चुकी है। मां ने लखनऊ तक अधिकारियों के चक्कर काट कर अपनी शिकायत तो दर्ज करा दी।

लेकिन उस शिकायत पर अमल कब किया जाएगा इसका कुछ अता पता नहीं है। क्योंकि, यहां जिम्मेदार तो पान मसाला खाने में व्यस्त हैं।

दरअसल, थाना एरवाकटरा क्षेत्र के उमरैन गांव की रहने वाली इस बुजुर्ग महिला की नाबालिग बेटी को गाँव के कुछ लोग बहला फुसला कर भगा ले गए थे। घटना एक महीने पहले की है।

जिसकी शिकायत महिला ने थाने से लेकर एसपी तक से कर डाली। लेकिन मुकद्दमा तो दूर थाने में उसकी सुनी तक नहीं गई। महिला ने किसी तरह लखनऊ में dgp से मिलकर अपनी बेबसी बताई।

बंद होने वाला है ये अजीबो-गरीब रेस्टोरेंट, इसके पीछे की वजह है हैरान करने वाली…

जिसपर केस तो दर्ज कर आरोपी को तो पकड़ लिया गया। लेकिन, चौंकाने वाली बात ये है कि, यहां अपराधी की खातिरदारी किसी दामाद से कम नहीं होती। ये अपराधी रोज शाम को घर जाता और सुबह को नहा-धो कर वापस थाने आ जाता है।

यह कोई 1 दिन का मामला नही बल्कि कई दिनों से यहां पुलिस और अपराधी की खातिरदारी यहां इसी तरह से चल रही है। लेकिन पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं है।

LIVE TV