यूपी एमएलसी चुनाव घोषित, गोरखपुर-फैजाबाद खंड सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने मारी बाज़ी

यूपी एमएलसी चुनाव में चार सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है। गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक सीट पर वोटों की गिनती पूरी होने के बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया।

गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक सीट पर शुक्रवार की सुबह गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है। यहां से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने 17,562 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को हराया है। देवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत के बाद कहा कि सपा की हवा निकल चुकी है। 2024 में हमने सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी कर ली है। जनता ने बता दिया कि जो भी सनातन धर्म का अनादर करेगा जनता उसे सीखा देगी।

बीजेपी प्रत्याशी ने जीत के बाद कहा कि हम आगे सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को आगे ले जाने का काम करेंगे। जब सपा को हार की आशंका हुई तो उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जताई है। इससे पहले शुक्रवार की सुबह खबर लिखे जाने तक पांच में से चार सीटों के रिजल्ट घोषित कर दिए गए थे। इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। हालांकि कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

LIVE TV