लखनऊ : मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने काम रोका, 2 मरीजों की मौत

यूपीपीजीएमईईलखनऊ। बीते तीन दिनों से टल रही उत्‍तर प्रदेश परास्‍नातक चिकित्‍सा प्रवेश परीक्षा ( यूपीपीजीएमईई ) की काउंसलिंग में सोमवार को बवाल हो गया। काउंसलिंग में छात्रों के दो गुट भिड़ गए।

यूपीपीजीएमईई काउंसलिंग में बवाल

हंगामे के बीच पुलिस पर महिला अभ्‍यर्थि‍यों से अभ्रदता करने का भी आरोप लगा। इस बीच स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां पटक कर हंगामा कर रहे छात्रों को तितर-बितर किया। इस हंगामे की वजह से नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजित काउंसलिंग ठप हो गई।

उधर, इन स्थितियों से नाराज मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किंग जार्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) की ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर में कामकाज ठप करा दिया। इसकी वजह से मरीजों को खासी दिक्‍कत झेलनी पड़ रही है। डॉक्‍टरों के काम ठप करने की वजह से यहां दो मरीजों की मौत की भी खबर हैै।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गांव में तीन साल नौकरी करने वाले प्रान्तीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) के डॉक्टरों को 30 नम्बर अतिरिक्त प्रदान किए जा रहे हैं। इसका मेडिकल छात्र विरोध कर रहे हैं।

इसी विवाद की वजह से बीते तीन दिनों से काउंसलिंग टल रही है। कोर्ट के आदेश के अनुसार 30 मई तक काउंसलिंग हो जानी चाहिए। विवाद की वजह से काउंसलिंग नहीं हो पा रही है। काउंसलिंग ठप होने के बाद सोमवार को छात्रों ने ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का इलाज प्रभावित कर दिया। उन्‍होंने कई विभागों की ओपीडी भी ठप करा दी।

LIVE TV