यूट्यूब में होगा ये नया बड़ा बदलाव, नहीं काम करेगा यह फीचर

आज के दौर में दुनिया भर के सैकड़ों लोग यूट्यूब इस्तेमाल कर रहे हैं। अब यूट्यूब एक बड़ी खबर लेकर आया है। यूट्यूब ने ट्वीट करके कहा है कि वे जल्द ही डिसलाइक काउन्ट को बंद करने जा रही है। हालांकि डिसलाइक बटन पहले के ही तरह दिखेगा। यूट्यूब का कहना है कि लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं और किसी खास व्यक्ति या चैनल को अधिक- से-अधिक डिसलाइक करके निशाना बना रहें है। इसी कारण को देखते हुए यूट्यूब डिसलाइक काउंट को बंद करने जा रहा है।

डिसलाइक बटन तो दिखेगा लेकिन कितने डिसलाइक काउंट होंगे वो नहीं दिखेगा। यूट्यूब ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है। यूट्यूब ने ट्वीट करते हुए कहा की, ‘वह जल्द ही डिसलाइक काउंट को बंद करने जा रही है। कंपनी ने नए अपडेट को लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। कंपनी के मुताबिक वीडियो क्रिएट्स को इसका फायदा मिलेगा।’ उनका कहना है कि डिसलाइक काउंट हटाने के क्रिएटर्स को वास्तविक फीडबैक मिलेगा।

LIVE TV