यूजीसी इमारत में आग, महत्वपूर्ण फाइलें खाक

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी स्थित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की इमारत की दूसरी मंजिल पर सोमवार को शॉट सर्किट के कारण मामूली आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड रूम में रखी कुछ जरूरी फाइलें और दस्तावेज जलकर खाक हो गए।

अधिकारी ने कहा कि दूसरी मंजिल पर आग अपरान्ह दो बजकर 16 मिनट पर लगी। आईटीओ स्थित यूजीसी इमारत के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियों को भेजा गया।

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, “दूसरी मंजिल पर शॉट सर्किट के कारण आग लगी। दो बजकर 45 मिनट पर इसे बुझा दिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”

दुनिया में कहीं सत्ता बदली तो कहीं जनता ने सरकार को झुकाया

उन्होंने कहा, “रिकॉर्ड रूम की अलमारी में रखी कुछ फाइलें और दस्तावेज आग में जल गए।”

LIVE TV