युवक ने शर्ट पर लिखा सुसाइड नोट फिर लगाया फांसी

shart_57233663a8d7fएजेंसी/ रायपुर : करीब एक साल पहले चार पहिया की चोरी के मामले में नामजद शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीण ने सोमवार को घर के सामने आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी शर्ट पर सुसाइड नोट लिखा है. जिसमे उसने आत्महत्या की वजह बताई है. अपनी मौत के लिए उसने गांव के एक युवक को जिम्मेदार बताया है.

दुर्गूकोंदल थाना के गांव गुमड़ीडीह का रहने वाला 58 साल का रामस्वरूप झा की फंदे पर झूलती लाश मंगलवार सुबह गांव वालो ने देखी. रामस्वरूप ने घर के सामने बने आंगन में फांसी लगा ली. लैश के पास जाकर देखा तो शर्ट पर कुछ लिखा हुआ था . शर्ट पर लिखा था कि एक साल पहले 29 अप्रैल 2015 को उसकी टाटा मैजिक में गांव के अशोक कोमरा ने आग लगा दी थी. उसने एफआईआर दर्ज कराने के साथ नामजद शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद 14 सितंबर 2015 को कलेक्टर से शिकायत की, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. केस दायर कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक रामस्वरूप अकेला रहता था. उसका बेटा रायपुर में काम करता है. मामले के बारे में बेटे ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. टीअाई आई टिर्की ने बताया की , वाहन जलाने की घटना को लेकर हुई शिकायत पर जांच की गई थी. ग्रामीण की खुदकुशी की जांच में सामने आया है कि उसने गांव में किसी से उधार लिया था, जिसके चलते खुदकुशी की है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

LIVE TV