देश रहे बेफिक्र, आज खत्म होगी समस्या, पीएम मोदी युद्ध स्तर की तैयारी से पहुंचाएंगे बैंकों में पैसा  

 

युद्ध स्तरनई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से देश में अफरा-तफरी का माहौल है। विपक्ष के नेता केंद्र सरकार पर आम जनता को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन अब सरकार जनता को राहत दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

आज से एटीएम से 2000 का नोट मिलना शुरू हो जाएगा, साथ ही देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ऐलान किया है कि बहुत जल्द उसके एटीएम से 50 रुपये और 20 रुपये के नोट मिलने शुरू हो जाएंगे। विभिन्न कैटिगरी की विद्ड्रॉल लिमिट को बढ़ा दिया गया है। अब लोग एटीएम से 2500 रुपये निकाल सकेंगे, हालांकि उन्हीं एटीएम से जिन्हें नए नोटों के मुताबिक तैयार कर दिया गया है। पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4000 से बढ़ाकर 4500 कर दी गई है।

ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाकों में कैश की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार वायुसेना की मदद ले रही है। शहरी इलाकों में तो कैश तुरंत पहुंच जाता है पर ग्रामीण इलाकों में सड़क के रास्ते कैश पहुंचाने में काफी वक्त लग जाता है इसलिए वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को इस काम में लगाया गया है।

देश भर में करीब दो लाख माइक्रो एटीएम लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे। ग्रामीण इलाकों में करीब 1.1 लाख माइक्रो एटीएम और शहरी, अर्द्ध शहरी इलाकों में करीब 90,000 माइक्रो एटीएम एक्टिवेट किए जाएंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी एटीएम और कैश निकालने वाली मशीनों को 500 और 2000 के नए नोटों के हिसाब से एडजस्ट करने के लिए डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदड़ा की अगुवाई में एक टास्क फोर्स बनाया है। यह टास्क फोर्स सुनियोजित तरीके से सभी एटीएम के री-एक्टिवेशन का काम तेज करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उससे नए नोट निकलें।

सरकार ने देश के सभी एयरपोर्ट्स पर कार पार्किंग 21 नवंबर की आधी रात तक फ्री कर दी है। यात्रियों की आवाजाही आसान करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

LIVE TV