सीरिया में 48 घंटे का युद्धविराम का ऐलान, अब जेनेवा वार्ता 9 जुलाई को होगी

युद्धविरामकाहिरा। सीरिया की सेना ने राष्ट्रीय सुलह के प्रयासों का समर्थन करते हुए डारा में एकपक्षीय संघर्षविराम का ऐलान किया है। सीरिया की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह संघर्षविराम शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ।

योगी सरकार का बड़ा फैसला, जेल में बंद कैदी करेंगे गौ-सेवा बदले में मिलेगा रोजगार

रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई सेना ने राष्ट्रीय सुलह के प्रयासों के प्रति समर्थन जताते हुए अस्थाई संघर्षविराम का फैसला किया। डारा, वह स्थान है जहां सीरिया की अवाम ने 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ के खिलाफ विरोध का बिगुल बजाया था। सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने सातवें दौर की जेनेवा वार्ता नौ जुलाई को होने का ऐलान किया।

LIVE TV