यातायात माह की शुरुआत पर कानपुर में चलाया गया जागरूकता अभियान

Report- राहुल कटियार/Kanpur

स्मार्ट बन रही कानपुर शहर की यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कड़े और नए नियमों के साथ शहर में यातायात माह नवंबर 2019 का शुभारंभ किया गया। ट्रैफिक पुलिस लाइन में हुए इस यातायात माह कार्यक्रम में एडीजी प्रेम प्रकाश  मुख्य अतिथि रहे। यातायात जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यातायात माह की शुरुआत

कार्यक्रम में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, आईजी मोहित अग्रवाल,  एसएसपी  अनंत देव तिवारी, सहित आरटीओ, केडीए, नगर निगम, परिवहन विभागो व छात्रों और पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि यातायात माह के दौरान कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इनके लिए प्रतिदिन एक इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

कानपुर आईटीआई का निरिक्षण करने पहुंचे व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल

स्कूल, कॉलेज, ऑटो ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर के स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी जानकारी देने के साथ एजुकेशनल कार्यक्रम भी संचालित होंगे।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया जाएगा। चौराहों पर वाइट स्पॉट और सिग्नल लाइटों पर भी काम किया जाएगा। साथ ही 22 जगहों को ब्लैक स्पॉट  के रूप में चिन्हित किया गया है। इनकी रोड इंजीनियरिंग चेंज करी जाएगी।

LIVE TV