यातायात के नियम का पालन करें- सुरक्षित आज सुरक्षित कल

मेरठ : वाहन चलाते समय जिंदगी के साथ खिलवाड़ न करे। बाइक चलाते समय हमेशा हैलमेट व कार सीट बैल्ट बांधकर चलाए। जिंदगी अनमोल है। ये संदेश लोगों को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दिया गया। लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।

बुधवार को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिव चौक पर सड़क जागरूकता अभियान चलाया गया। कौशिक इंटर कॉलेज के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम की कमान संभाली। यातायात पुलिस, सेफ्टी क्लब, एनएसएस व मेरा शहर मेरी पहल का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्र्तगत सड़क पर वाहन चलाने वालों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें ट्रेफिक व स्थानीय पुलिस मौजूद रहे। उन्होंने शिव चौक पर खड़े होकर लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति सचेत किया। वाहन चालकों को बताया कि जिंदगी अनमोल है।

सड़क पर नियमों की अनदेखी न करे, क्योंकि घर पर परिवार के लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। बाइक चलाते समय हमेशा हैलमेट लगाए। बाइक पर तीन लोग न बैठे और तेजी से बाइक व चलाए। कितनी स्पीड में बाइक को चलाया जाए ये भी बताया गया। कार चलाते समय लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए हमेशा सीट बैल्ट जरूर बांधे। अभियान के दौरान जिन लोगों ने हैलमेट हाथ में ले रखा था उनके सिर पर हैलमेट रखकर उन्हें इसका फायदा बताया गया। कार चालकों के भी सीट बैल्ट बांधी गई।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV