यहाँ हुआ दुनिया का सबसे महंगा डिनर, हर एक ने चुकाए 1 करोड़ साढ़े 21 लाख रूपए ! देखें पूरी खबर…

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने एक आलीशान फंड रेजर डिनर पार्टी का आयोजन किया. देश के कई धनकुबेरों ने इस पार्टी में शिरकत की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस डिनर पार्टी का हिस्सा बनने के लिए हर शख्स ने 1 करोड़ साढ़े 21 लाख के करीब रुपये दिए. इस डिनर पार्टी से इकट्ठा हुए फंड का इस्तेमाल राजधानी अदिस अबाबा के सौंदर्यीकरण के लिए किया जाएगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस इवेंट में एक सीट की कीमत 1 करोड़ साढ़े 21 लाख रुपये थी. राजधानी के सौंदर्यीकरण और उसकी छवि सुधारने के लिए तीन साल का एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. डिनर पार्टी से इकट्ठा की गई राशि को इस प्रोजेक्ट में खर्च किया जाएगा.

इस रिटायर्ड DSP की कमाई इतनी निकली, कि एंटी करप्शन ब्यूरो भी नहीं गिन सका !…

इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में पार्क, साइकिल पथ, नदी के किनारे पैदल पथ, पेड़-पौधे लगाने और शहर में खेती जैसी चीज़ें विकसित की जाएंगी. इस प्रोजेक्ट पर एक बिलियन डॉलर यानी 100 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. हालांकि ये पता नहीं चला है कि कितने लोग इस डिनर में शामिल हुए थे.

पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री बनने के बाद से अबी अहमद को उनके सुधारवादी एजेंडे के लिए काफी सराहना भी मिल रही है.

इथियोपिया की आबादी 10 करोड़ है और नाइजीरिया के बाद अफ्रीका महाद्वीप का ये दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है. इस क्षेत्र में सबसे अधिक तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था इथियोपिया की ही है. हालांकि ये दुनिया के सबसे गरीब देशों में शामिल है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक यहां की औसत सालाना आय 55 हज़ार रुपये के करीब है.

 

 

LIVE TV