भाजपा में यशवंत का ‘अंत’, जिम्‍मेदार मोदी सरकार

यशवंत सिन्हानई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्‍त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है। बीजेपी के सीनियर नेता ने केंद्र सरकार की पाकिस्‍तान नीति पर सवाल खड़े किए हैं। सिन्‍हा ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी सरकार की पाकिस्‍तान नीति पूरी तरह से विफल रही है।

ये भी पढ़ें- मोदी की जान बचाने वाला ये शख्‍स बन रहा हिन्दुत्व का नया चेहरा

यशवंत सिन्हा ने उठाए सवाल

सिन्हा ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि जितना हम पाकिस्‍तान नीति पर चलना छोड़ेंगे, उतना ही भारत के लिए अच्छा होगा। कश्‍मीर में बीते दिन सीआरपीएफ की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए सिन्‍हा ने कहा कि यदि यह सही है कि कल मारे गए दो आतंकी पाकिस्तानी हैं, तो यह भी साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह युद्ध जैसी स्थिति है।

एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे हुए कुछ लोगों द्वारा भारत सरकार को लगातार गुमराह किया जा रहा है। यदि भारत को आज एनएसजी की सदस्यता मिल जाती है तो हम लूजर होंगे। यह हमारे लिए एक हानि होगी, ना कि इससे कोई लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि भारत को एनएसजी की सदस्यता स्वीकार नहीं करनी चाहिए। ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है कि एनएसजी के लिए आवेदन किया जाए।

सिन्‍हा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि सरकार के लिए वह ब्रेन डेड व्‍यक्ति की तरह हैं क्‍योंकि सरकार के लिए उनका स्‍टेटस सुझाव देने का भी नहीं है।

LIVE TV