यमुना एक्सप्रेस वे पर जा रहे हैं तो रहें सावधान, पड़ सकती है डकैती

यमुना एक्सप्रेस वे

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे जिसका कभी नाम सुनते ही मन में बड़ी सुंदर तस्वीर बनती थी। चमचमाती सड़क पर हवा से बात करती गाड़ियां और कदम-कदम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हर टोल प्लाजा पर मुस्तैद पुलिसवाले और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी। जी हां यकीनन ऐसा ही था यमुना एक्सप्रेस वे। लेकिन अब ये एक्सप्रेस वे काफी डरावना हो चुका है। यहां अब सुरक्षा नाम की कोई चीज बची ही नहीं है।

पुलिस वालों से बात करने पर पता चला कि लगभग 165.5 किमी. लम्बे इस एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के नाम पर मजह तीन पीसीआर दौड़ती है। जरा सोचिए जिस हाइवे पर कदम-कदम पर लुटेरों का खतरा है, वहां लोगों की सुरक्षा के लिए केवल तीन पीसीआर ही हैं। बता दें की हाइवे पर अलग अलग नाम से लगभग 10 गिरोह सक्रिय हैं। जिनमें हर गैंग में आठ से दस बदमाश हैं। अब आप ही बताएं की 10 गिरोह से निपटने के लिए 165.5 किमी लम्बे हाइवे पर तीन पीसीआर कैसे हमारी रक्षा कर पाएंगी। सरकार की लापरवाही और ऐसे हालात ही हैं जो बुलंदशहर और जेवर जैसे खौफनाक और दिल दहला देने वाले कांड को न्योता देते हैं।

एक्सप्रेस वे चार जनपदों की निगरानी में है जिनमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा शामिल हैं। वहीं अगर इन जनपदों की पुलिस के ड्यूटी चार्ट देखेंगे तो पता चलेगा कि एक्सप्रेस वे के किनारे वाले थाने से हर रोज एक दरोगा और चार सिपाही गश्त पर जाते हैं लेकिन 165.5 किमी. लंबे हाइवे के लिए इतनी पुलिस काफी नहीं है वहीं यमुना एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले तीनों टोल पर पुलिस चौकियां बनी हुईं हैं लेकिन इन पर पुलिसवाले ही नहीं मिलते हैं।

सबसे खतरनाक गैंग

एक्सप्रेस वे पर मथुरा का सबसे खतरनाक साहून गैंग कहर बरपा रहा है। इस गिरोह से तो पुलिसवाले भी डरते हैं। वजह ये है कि इस गिरोह ने कई बार पुलिस पर हमला किया है। इनके अलावा नौ और गिरोह हैं। इनमें एक्सल गैंग, लिफाफा गैंग, बाइक वाला गैंग, लिफ्ट लेकर लूट करने वाला गैंग, जहरखुरान, आटो लिफ्टर, पागल गैंग, बावरिया गिरोह और पत्थर मारने वाला गैंग हैं। वहीं इन सब में से सबसे ज्यादा वारदात एक्सल गैंग है।

ताजनगरी के पर्यटन पर बुरा असर

एक्सप्रेस वे पर अपराध बढ़ जाने का असर ताजनगरी और मथुरा के पर्यटन पर भी पड़ रहा है। दिल्ली से आने वाले पर्यटकों में से 50 फीसदी इसी से होकर आते हैं। सर्दी में रोजाना 30 से 35 हजार और गर्मी में 15 से 20 हजार पर्यटक आगरा आते हैं। फिलहाल आठ से दस हजार पर्यटक एक्सप्रेसवे के रास्ते जाने की हिम्मत जुटा पाते है।

LIVE TV