यमन सैन्‍य शि‍विर पर अलकायदा ने किया था हमला

अलकायदा

सना। अरब प्रायद्वीप में अलकायदा  (एक्यूओपी) ने गुरुवार को दावा किया कि यमन के बंदरगाह वाले शहर अदन में एक सैन्य शिविर पर उसी ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 10 सैनिक मारे गए थे।

अमेरिका के आतंकवादियों पर नजर रखने वाले समूह एसआईटीई इंटेलीजेंस के मुताबिक एक्यूएपी ने मैसेजिंग एप्लीकेशन टेलीग्राम पर दोहरे आत्मघाती बम विस्फोट और अदन के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के नजदीक सोलाबेन सैन्य शिविर पर हमले का दावा किया है।

ये भी पढें : बांग्लादेश के बाद अब चीन के रेलवे स्टेशन पर धमाका

बुधवार को किए गए इस हमले में दो आत्मघाती बम हमलावरों ने विस्फोटक से लदी अपनी कार को सैन्य शिविर के पास उडा़ लिया था। यमन में सितंबर 2014 से ही लड़ाई छिड़ी है, जब ईरान की मदद से शिया हौती विद्रोही और उनके सहयोगी सरकार के खिलाफ राजधानी सना और देश के उत्तरी इलाकों में लगातार हमले कर रहे हैं।

LIVE TV