यमन : सेना में भर्ती होने आए युवाओं को बम से उड़ाया, 49 की मौत

यमन में आतंकी हमलासना। यमन में आतंकी हमला हुआ है। अदन शहर मेें हुए दो आत्‍मघाती विस्‍फोटों में 49 लोग मारे गए हैं। कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है।

सोमवार को सेना भर्ती होने में आए सैकड़ों युवा आर्मी कमांडर के घर के बाहर इकट्ठा हुए थे। तभी एक हमलावर ने विस्‍फोटकों से भरी कार को सेना भर्ती कैम्‍प के बाहर डेटोनेटर से उड़ा दिया। आत्मघाती हमले में सभी हमलावर भी मारे गए। हमले की सूचना मिलते ही सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।

यमन में आतंकी हमला और सरकार

इससे पहले यमन के  मुकाला में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आत्मघाती हमले में 37 पुलिसकर्मी मारे गए थे। यमन में आईएस और सरकार के बीच लम्बे समय से संघर्ष का दौर चल रहा हैै।

बीते महीने यमन में आईएस के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इसमें 800 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था।

LIVE TV