मज़दूर दिवस के दिन ही कपड़ा मिल पर हुआ हंगामा, पथराव सहित हवाई फायरिंग भी हुई !

रिपोर्ट – जावेद चौधरी

गाजियाबाद : जिले में मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों ने कपड़ा मिल पर जमकर हंगामा किया । मामला मोदीनगर इलाके का है । जहां पर हवाई फायरिंग भी हुई है।

मोदीनगर की कपड़ा मिल पर भारी संख्या में मजदूर पहुंचे । मजदूरों का आरोप है कि उनका बकाया वेतन नहीं दिया गया है । और मिल मालिक मिल में मौजूद सामान को चोरी छुपे बेच रहा था ।

इसकी सूचना पाकर मजदूर मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया । इस बीच मिल परिसर में जमकर ईंटें फेंके जाने लगी । आरोप है कि इस दौरान मिल परिसर में हवाई फायरिंग भी हुई ।

गाड़ी में लगी अचानक आग, फंसे ड्राईवर की जलने से हुई दर्दनाक मौत !

कुछ अज्ञात लोगों ने यह हवाई फायरिंग की थी । आरोप मिल प्रशासन के लोगों पर लगा है । मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । ईंट लगने से कुछ लोग घायल भी हो गए हैं। पूर्व चेयरमैन के पैर में भी ईट लगी जिससे वो घायल हो गए |

वहां मौजूद लोगों ने जमकर पथराव किया | वहीं मिल की छत पर कुछ लोग खड़े हुए थे जिनके हाथों में बंदूक थी। मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है । और जाँच चल रही है |

 

LIVE TV