भीड़ की भविष्यवाणी करने वाली प्रणाली विकसित

जापानटोक्यो । जापान की कंपनी मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को भीड़ की भविष्यवाणी करने वाली दुनिया की पहली प्रणाली के विकसित करने की घोषणा की, जिसका इस्तेमाल आयोजन स्थल के आसपास की सड़कों और गलियों में किया जा सकेगा।

जापान में 20 अगस्त को होगा इसका परीक्षण

मित्सुबिसी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एफे को बताया, “इस प्रणाली ने सिक्योरिटी कैमरा से मिले आंकड़ों का विश्लेषण कर 80 फीसदी तक सही अनुमान लगाया है, जो पारंपरिक प्रणाली से लगाए गए अनुमान की तुलना में 30 फीसदी अधिक प्रभावी है।”

यह तकनीक टोक्यो विश्वविद्यालय के रिसर्च सेंटर फॉर एडवांस साइंस एंड टेक्नॉलजी के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

मित्सुबिसी इलेक्ट्रिक ने बताया कि इस प्रणाली की मदद से आयोजनकर्ताओं को काफी मदद मिलेगी। क्योंकि इससे उन्हें निवारक भीड़ प्रबंधन प्रणाली को स्थापित करने में मदद मिलेगी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि मित्सुबिशी इस प्रणाली का टोक्यो के दक्षिण में स्थित तामा नदी पर 20 अगस्त को हुए आतिशबाजी समारोह में परीक्षण करने वाली है, जहां भारी भीड़ जुटने का अनुमान है। इसके बाद वह जल्द से जल्द इस प्रणाली को बाजार में उतारेगी, हालांकि इसके लांच करने की तारीख अभी कंपनी ने तय नहीं की है।

LIVE TV