नागा आतंकी के साथ म्यामांर में भारतीय राजदूत की तस्वीर आयी सामने, 10 लाख का है इनाम

म्यांमार में भारतनई दिल्ली। म्यांमार में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी की तस्वीर प्रतिबंधित एनएससीएन-खापलांग गुट के शीर्ष सदस्यों के साथ सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने हालांकि मुद्दे को तूल न देते हुए इस तस्वीर को महत्व नहीं दिया है।

तस्वीर में विक्रम मिसरी प्रतिबंधित गुट के ‘मिलिट्री कमांडर’ निकी सुमी के साथ भी हैं, जिस पर भारत में 10 लाख रुपये का इनाम है।

प्रतिबंधित खापलांग गुट द्वारा अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई तस्वीर में मिसरी, निकी सुमी तथा खापलांग के वरिष्ठ सदस्य इसाक सुमी तथा म्यांमार में यूरोपीय संघ के राजदूत रोलैंड कोबिया के साथ मुस्कुराते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को इसाक सुमी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है।

तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि यह इस महीने की शुरुआत में लाहे में ली गई, जो म्यांमार के सगाईंग क्षेत्र में तथाकथित नागा स्वशासित क्षेत्र है।

भारत सरकार ने नवंबर 2015 में एनएससीएन-खापलांग गुट पर पाबंदी लगा दी थी। इस गुट के प्रमुख एस.एस.खापलांग पर सात लाख रुपये तथा निकी सुमी पर 10 लाख रुपये का इनाम है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि विदेश मंत्रालय की नजर में यह खास नहीं, बल्कि कुछ आम तस्वीरें हैं, जिन्हें नागा नव वर्ष के मौके पर लिया गया था। इन्हें महत्व देना उचित नहीं है।”

सवाल पूछे जाने पर स्वरूप ने कहा, “म्यांमार में भारत के राजदूत सागाईंग क्षेत्र स्थित लाहे में नागा सेल्फ एडमिनिस्टर्ड जोन में 13-15 जनवरी, 2017 को राज्य स्तर में एक समारोह में शामिल हुए थे। नागा न्यू ईयर फेस्टिवल के मौके पर म्यांमार सरकार के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हर साल फसल कटाई के बाद 15 जनवरी को इस समारोह का आयोजन किया जाता है।”

उन्होंने कहा, “समारोह में म्यांमार सरकार के उच्चाधिकारी, म्यांमार के राष्ट्रपति, कई केंद्रीय मंत्री, सागाईंग की क्षेत्रीय सरकार के मंत्री तथा कई देशों के राजदूतों ने हिस्सा लिया था।”

स्वरूप ने कहा, “कई नागा नेता भी स्वाभाविक तौर पर मौजूद थे और इस दौरान राजदूत के साथ कुछ तस्वीरें भी ली गईं। इस मुद्दे को तूल देना उचित नहीं होगा।”

LIVE TV