मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो के लिए दी भारी बारिश की चेतावनी

मानसून के देशभर में सक्रिय होने के बाद से ही लगभग सभी जगहों पर बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कही पर रेड अलर्ट जारी किया हैं तो कही येल्लो अलर्ट। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से कई राज्‍यों में भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जतायी है।

IMD forecasts heavy rainfall in Odishafor next 24 hours

उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की सम्‍भावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्‍य के हमीरपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला 31 जुलाई तक जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई को आगरा, फिरोजाबाद, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैय्या और आसपास के इलाकों में बारिश होने का अनुमान है जबकि हमीरपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, मथुरा, श्रावस्ती, बलरामपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

देश की राजधानी दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो मौसम विज्ञान विभाग ने यहां पर अगले छह दिनों के लिए बारिश होने की संभावना जताई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि 30 जुलाई को राजधानी में तेज बारिश की संभावना कम है।

स्‍काईमेट वेदर ने भी 30 जुलाई के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र और तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब हरियाणा के कई जिलों में अगले कुछ दिन बारिश जा‍री रह सकती है।

LIVE TV