मौसम विभाग की मानें तो गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बारिश से मिल सकती है राहत…

पिछले चार दिनों से तेज धूप के बाद मंगलवार को अचानक से मौसम ने करवट बदल ली। दोपहर बाद छाए बादलों के कारण मौसम सुहाना हो गया और तेज हवाओं ने उमस से भी राहत दी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि छाए बादलों के कारण मौसम बदल गया है और 27 व 28 अगस्त को बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। पिछले तीन से चार दिनाें से तेज धूप ने तापमान को बढ़ाना शुरू कर दिया था। तीन दिनों में तापमान करीब पांच डिग्री ऊपर चढ़ चुका था लेकिन, मंगलवार को दोपहर बाद छाए बादलों के कारण बढ़ते हुए तापमान पर ब्रेक लग गया। बादलों के बाद ठंडी हवाओं ने भी उमस दूर करने में साथ दिया। जिला मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि बदले हुए मौसम के कारण मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। 27 व 28 अगस्त को बारिश हो सकती है।

तेजी से बदल रहा मौसम

इस समय कब धूप हो जाएं और कब सूर्यदेव को बादल ढंक लें और कब बारिश होने लगे कुछ कहा नहीं जा सकता है। यही वजह है कि बारिश होने पर भी जहां दिन में उमस बरकरार रहती है, वहीं रात में कुछ ठंड का अहसास भी होता है। हालांकि इस बार अगस्‍त माह में बहुत अच्‍छी बारिश हुई है। किसानों को भी इसका पूरा लाभ मिला है।  

LIVE TV