मौसम के बदलाव का लोगों पर टूटा कहर, अलग-अलग हादसों में 6 की मौत और कई घायल

पश्चिमी यूपी समेत कई जनपदों में बुधवार देर शाम अचानक ही मौसम बदल गया। इसके बाद आंधी और हल्की बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। इस बीच अलग-अलग जगहों से सामने आए हादसे में 6 लोगों की मौत भी हो गई।

मेरठ में हुई बारिश और आंधी के चलते बिजली आपूर्ति ठप पर गई। हस्तिनापुर में जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गए। वहीं बागपत में जहां तेज बारिश हुई तो वहीं बालैनी में ओलावृष्टि भी हुई। गांव खट्टा प्रहलादपुर में मकान पर ही बिजली गिर गई। इसमें पुष्पा पत्नी बिट्टू की मौत हो गई। जबकि पूजना और 8 वर्षीय परी झुलस गई। वहीं इस बीच मवीखुर्द गांव से वापस आ रहे अक्षित की मौत भी बिजली गिरने से हो गई।

बुढ़ाना में एक मकान पर बिजली गिरी और इसकी चपेट में आकर शिफा बेहोश हो गई। जबकि हाथरस में सहपऊ में दीवार के नीचे दबने से युवक गिरीश कुमार यादव की मौत हो गई। वहीं दो अन्य जगहों पर टिनशेड गिरने से 5 लोग घायल हुए।

संभल में बिजली गिरने से हाफिज असद की मौत हो गई। जबकि कासगंज में पटियाली के गांव खदुईया में आंधी में टूटकर गिरी पेड़ की डाल से दबकर अजय (11) की मौत हो गई।

LIVE TV