मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयान के बाद यात्रा बैन करने की उठी मांग

मौलाना तौकीर रजा द्वारा दिये गए भड़काऊ बयान के बाद उनके खिलाफ मुकदमा तो हुआ ही है, अब उनकी और भी मुश्किल बढ़नी शुरू हो गई है। उनके द्वारा निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा का अब मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ही विरोध शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भारत विचार मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना नाजिम अशरफी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार से मांग की है कि ऐसी यात्रा पर तुरन्त बैन लगना चाहिए, क्योकि जो व्यक्ति कैमरों के सामने बम फोड़ने जैसी बयानबाजी करके मुस्लिम युवकों को भड़काने में लगा है। दिल्ली तक न जाने किसी तरह का फसाद करा सकता है।

वही उन्होंने मांग की है कि जिन आयोजको ने तौकीर रजा को बुलाया था उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए, क्योंकि बिना परमिशन के ऐसे व्यक्ति को बुला कर कोई कार्यक्रम आयोजित किया है जो हमेशा भड़काऊ बयानबाजी करता है वो मुस्लिम युवाओ को भड़काने के लिए तरह-तरह के बयान देते रहते है कभी कहते है देश की आजादी में मुसलमानो ने हिन्दुस्तानियो से ज्यादा सहादत दी है तो कभी कहते है ये देश मुसलमानो का भी है। मौलाना नाजिम अशरफी ने जोर देकर सरकार से मांग की है वो अकेले नही है जो तौकीर रजा की इस यात्रा को बैन करने की मांग कर रहे है बल्कि और भी मौलानाओं की एक जमात उनके साथ खड़ी है।

LIVE TV