तीन तलाक पर भड़के मौलाना, मोदी को दे डाली मुस्लिमों से दूर रहने की सलाह

मौलाना कल्बे सादिकअलीगढ़। प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने यहां पीएम मोदी को जबरदस्त लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि तीन तलाक मामले में केंद्र सरकार को दखल देने की कोई आवश्यकता नहीं है। धार्मिक मामलों में दखलंदाजी न हो तो ही बेहतर है। दुनिया की नज़र में भले ही पीएम मोदी नंबर वन हो लेकिन वे उन्हें माइंस वन के काबिल समझते हैं।

मौलाना कल्बे सादिक

ख़बरों के मुताबिक़ कल्बे सादिक ने कहा है कि दुनिया के सर्वे में मोदी भले ही नंबर वन का खिताब पा रहे हों, लेकिन मैं तो उन्हें माइनस वन नंबर देता हूं।

यह जवाब कल्बे सादिक से उस सवाल के उत्तर में दिया जिसमें पुछा गया था कि एक इंटरनेशनल मैगजीन के सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जैसे नेताओं को पीछे कर मोदी नंबर वन हुए हैं।

बता दें सोमवार को कल्बे सादिक अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (एएमयू) के शिया थियोलोजी विभाग द्वारा आयोजित ‘इमाम हुसैन: मानवता के रक्षक’ विषय पर आयोजित सर्व धर्म सभा में शामिल होने आए थे।

जब उनसे नोटबंदी के मामले में प्रश्न किया गया कि पैसों के लिए उन्हें भी लाइन में खड़ा होना पड़ा तो जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ी। कारण उनके पास पैसा ही नहीं है।

इससे पहले उन्होंने साफ़ कर दिया था कि सियासी मामलों में वे कोई भी बात नहीं करेंगे। वे बात करेंगे तो सिर्फ धर्म के संबध में।

गौर हो कि कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक मुद्दे पर ठोस एक्शन लेने की बात कही गई थी। केंद्र सरकार ने अपनी रिपोर्ट्स में इसे मानवता के खिलाफ और महिलाओं पर आत्याचार बताया था।

LIVE TV