मौरंग के अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई,10 सदस्यीय टीम कर रही छापेमारी !

रिपोर्ट – विनीत तिवारी

हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले में मौरंग के अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई ने आज फिर हमीरपुर पहुंची| सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के आवास सहित 11 अन्य खनन माफियाओं के छापेमारी की है |

सीबीआई ने अभी हाल में ही हमीरपुर जिले की तत्कालीन जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला और खनन माफियाओं के ठिकाने में छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया है |

दरसअल सीबीआई इस 900 करोड़ के खनन घोटाले में आईएएस बी चन्द्रकला समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्जकर कार्यवाही कर रही है |

सपा शासन काल में हुए 900 करोड़ के खनन घोटाले की जाँच कर रही सीबीआई की टीम ने आज फिर हमीरपुर में सपा एमएलसी रमेश मिश्रा सहित 11 खनन माफियाओं के ठिकानो में छापा मारकर हड़कंप मचा दिया है |

जिसमें सीबीआई ने अहम दस्तावेजों को खंगालते हुए कार्यवाही की है | सीबीआई पूर्व में आईएएस बी चंद्रकला समेत 11 लोगो को निशाना बना चुकी है और 63 को इसमें वादी बनाया था लेकिन इस अरबों के कारोबार में शामिल और लोगो की खोज के लिए सीबीआई की टीम ने हमीरपुर में एक बार फिर से छापा मारा है |

 

हैवानियत की सारी हदें पार ! 5 माह की मासूम के साथ युवक ने किया दुष्कर्म…

 

अवैध खनन का यह था पूरा मामला ,जुलाई 2012 के बाद जिले में 62  मौरंग के खनन के पट्टे दिए थे ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टे देने का था | प्रावधान जिलाधिकारी पद पर रहते हुए सारे प्रावधानों की अनदेखी चन्द्रकला ने रमेश मिश्रा के साथ मिलकर जिले में जमकर कराया था |

खनन,2015 में मौरंग के अवैध खनन पर HC में दायर हुई थी याचिका | 16 अक्टूबर 2015 को HC ने सभी  खनन पट्टे अवैध घोषित किए |

HC के आदेश के बाद भी जारी रहा खनन | 28 जुलाई 2016 HC ने सीबीआई को सौंपी थी अवैध खनन की जांच।अपैल 2017 को हमीरपुर में सीबीआई की टीम ने अवैध खनन से जुड़े सभी खनन माफियो से पूछताछ की थी|

 

LIVE TV