यूपी के इस गाँव से उठती चीखें मांग रही इंसाफ, कौन देगा 25 अर्थियों का हिसाब

नगला उमेदलखनऊ।जरा सी चूक कितनी भारी पड़ती है इसकी एक बानगी आज यूपी के एटा जिले में देखने को मिली।जहाँ एक भीषण सड़क हादसे में एक साथ 25 नौनिहालों की अर्थियां सज गईं।

मामला जिले के ‘नगला उमेद’ गाँव का है जहाँ भयंकर ठण्ड के कारण स्कूलों में छुट्टी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए एक स्कूल खुला हुआ था। जे एस पब्लिक स्कूल की बस में सवार बच्चे सुबह स्कूल पढ़ने के लिए निकले थे।घने कोहरे के बीच से गुजरती ये स्कूल बस अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गाँव के पास जैसे ही पहुंची सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

25 मौत से रोया नगला उमेद

जानकारी के मुताबिक़ मारने वाले बच्चों की संख्या 25 है। हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गाँव के समीप हुआ जिसमे मरने वाले स्कूली बच्चे पास के ही नगला उमेद गांव के थे।गांव में हादसे की जानकारी मिलते ही हडकंप मच गया, हर किसी को अगर फ़िक्र थी तो सिर्फ इस बात की कि उनका बच्चा कहां है और कैसा है।

हर कोई बस हादसे वाली जगह पहुंचना चाहता था, वो भी जल्द से जल्द। हांड कपकंपा देने वाली ठण्ड और उसपर रूह को झकझोर देने वाला दृश्य।चोट से बिलखते बच्चे और उनसे अलग पड़े कुछ मासूमों के खामोश शव।

इस लापरवाही से गई जानों के जिम्मेदार स्कूल प्रशासन के खिलाफ तो रिपोर्ट दर्ज हो गई, कार्रवाई भी हुई।लेकिन फिर वही सवाल उन माँ-बाप के मन को जीवन भर कचोटेगा की क्या ये दुर्घटना आखिरी थी, क्या अब किसी बच्चे की जान नहीं जाएगी।क्यों हमारी सरकारें, प्रशासन और स्कूल प्रबंधन हमेशा हादसों के बाद ही हरकत में आते हैं।

LIVE TV