मोहल्ले की गंदगी के संबंध में कई बार नगर निगम में की गई सिकायत, लेकिन कार्रवाई के नाम पर ठेंगा

रिपोर्ट -पंकज श्रीवास्तव

गोरखपुर। वार्ड संख्या 64 अहमदनगर चक्का हुसैन गंदगी की समस्याओं को लेकर मोहल्ले वासियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक साकिर अली सलमानी, सपा नेत्री बेगम अख्तर के नेतृत्व में  सैकड़ों की संख्या में मोहल्ले वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए  नगर वासियों ने नगर आयुक्त और महापौर का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।

मोहल्ले की गंदगी

इस संबंध में साकिर अली सलमानी ने कहा कि बकरीद का पर्व शुरू होने से पहले नगर निगम की टीम ने यहां के वार्डों का निरीक्षण किया था उस समय हम लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया और नगर निगम की टीम ने आश्वासन दिया कि बकरीद से पहले सड़कों और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी।

हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर कर दी यह मांग

लेकिन बकरीद बीतने के बाद भी कोई भी साफ सफाई नहीं हुई। जिसको लेकर मोहल्ले वासी आक्रोशित हैं और अब मोहर्रम का त्यौहार शुरू होने वाला है सड़के खराब है नालियां जर्जर है साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है ऐसे में मोहर्रम का जुलूस कैसे निकलेगा। गंदगी होने की वजह से संक्रामक बीमारियों से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं फिर भीनगर निगम प्रशासन मौन है,।

 

 

 

LIVE TV