मोहन भागवत, सुधा मूर्ति और अजीज प्रेमजी देंगे सकारात्मकता का संदेश, 11 मई को आयोजित होगी व्याख्यान श्रृंखला

कोरोना वायरस का प्रकोप देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन यह पहले से विकराल रूप धारण करके लोगों को अपना शिकार बना रहा है। ऐसे में लोगो के भीतर बची हुई आस भी पूरी तरह से खो चुकी है। लोग मायूस एवं असहाय दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोगों को प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से पांच दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इस खास श्रृंखला में सरसंघचालक मोहन भागवत, विप्रो समूह के संस्थापक अजीज प्रेमजी और इंफोसिस फाउंडनेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति भी शामिल रहेंगे और सकारात्मकता का संदेश देंगे। 

जानकारी के अनुसार ‘पॉजिटिव अनलिमिटेड’ नाम से इस व्याख्यान श्रृंखला को 11 मई से जनहित के लिए आयोजित किया जाएगा। यदि बात करें संघ से जुड़े एक कार्यकर्ता की तो इसे लेकर उन्होंने बताया कि संघ और उससे जुड़े संगठनों ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और कुछ अध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर एक ‘कोविड रिस्पांस टीम (सीआरटी)’ शुरू की है। कुछ इस तरह से अब आरएसएस लोगों को कोरोना से लड़ने का हौसला देंगा।

LIVE TV