बीफ के बाद अब मोमोज पर छाए संकट के बादल, ‘मोमो बैन’ पर अड़े बीजेपी नेता

मोमो बैननई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एमएलसी नेता रमेश अरोड़ा का मानना है कि मोमोज ‘आंतों के कैंसर सहित जीवन को नुकसान पहुंचाने वाली कई बीमारियों का मूल कारण हैं। इसलिए वो भारत में मोमो बैन करवाना चाहते है। हालांकि आज आप पूरे भारत में जहां भी घूमने निकलेंगे मोमोज के स्टाल आपको मिल जाएंगे।

अरोड़ा जी के अनुसार चाइनीज स्नैक मोमो की वजह से महान भारतीय समोसे का प्रचलन तो मानिए ख़त्म होने की कगार पर है। क्योंकि चटपटा खाने के शौक़ीन लोगों की जुबान पर समोसे का रंग फीका पड़ चुका है और मोमोज के अनोखे स्वाद के साथ उसकी चटनी छा चुकी है।

अरोड़ा जी ने दो बाते कही है एक ये कि मोमो एक चाइनीज स्नैक है जो भारतीय स्नैक समोसे को पछाड़ रहा है और दूसरी बात ये है कि मोमो सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होता लेकिन समोसा खाने से पेट भर जाता है और आजतक इससे किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचा।

यही कारण है कि अब अरोड़ा जी की नज़र मोमो पर टिकी है। जिसे वो भारत में प्रतिबंधित करवाना चाहते हैं। अरोड़ा जी ने बताया कि मोमो को बनाने वाले पदार्थों में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) की मौजूदगी मुख्य रूप से एजिनोमोटो के रूप में होती है।

बता दें ये एजिनोमोटो एक प्रकार का नमक है जिससे स्वाद का प्रतिशत कई गुना बढ़ जाता है। इसके बाद ये पदार्थ कैंसर सहित अनेक गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। एजिनोमोटो खाद्यपदार्थों में मिलने के बाद उनका स्वाद कई गुना बढ़ा देता है जो खाने में बड़ा लाजवाब लगता है।

इतना ही नहीं मोमो का सेवन हद से ज्यादा करने पर हल्का सिरदर्द और माइग्रेन होने लगता है, लेकिन ऐसा कुछ भी समोसे के साथ नहीं होता।

अंत में अरोड़ा जी ने कहा कि मोमो की बिक्री रोकने के लिए उन्होंने एक अभियान भी शुरू कर दिया है। साथ ही इस अभियान के माध्यम से उन्होंने मोमों की बिक्री 35 प्रतिशत तक घटवा दी है।

LIVE TV