मोबीक्विक से तेल, गैस के लेनदेन में 10 गुना वृद्धि

मोबीक्विक सेनई दिल्ली| देश की अग्रणी मोबाइल वॉलेट सेवा प्रदाता मोबीक्विक का तेल, गैस के क्षेत्र में लेनदेन पिछले एक सप्ताह में 10 गुना बढ़ा है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि देश के 20 शहरों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के लगभग सभी पेट्रोल एवं गैस पंपों पर मोबीक्विक से भुगतान की सुविधा है।

मोबीक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “पिछले एक सप्ताह में हमारे लेनदेन में 10 गुना वृद्धि हुई है और हम सुनिश्चित हैं कि 2017 में हमारे कारोबार के विकास में तेल और गैस क्षेत्र का योगदान अहम रहेगा।”

टाकू ने कहा, “पेट्रोल और डीजल दैनिक जरूरत की चीज है और हम इस क्षेत्र में भुगतान के लिए डिजिटल माध्यम अपनाने को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं।”

मोबीक्विक ने हाल ही में तेल और गैस के लेनदेन पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लेने की घोषणा की है।

LIVE TV