मोबाइल फ़ोन में हुआ ऐसा ब्लास्ट कि बच्चे का काटना पड़ा हाथ !

रिपोर्ट – राज सैनी

जौनपुर: जनपद में एक आठ वर्षीय बच्चे को मोबाइल मे गाना सुनना काफी महंगा पड़ गया | मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट होने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया | उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया |

जहाँ प्राथमिक उपचार कर बच्चे को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया | घटना में बच्चे की दायें हाथ की हथेली के चिथड़े उड़ गए | वहीं चेहरे, पेट सहित शरीर के कई हिस्से ज़ख़्मी हो गये |

चिकित्सक की मानें तो बच्चे के हाथ के पंजे को काटकर निकालना पड़ेगा | पूरा मामला मुगराबादशपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ।

अगर आप चाईना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि कभी भी यह बलास्ट हो सकता है जिससे आपकी जान भी जा सकती है |

 

भूत-बाधायों को भगाने का झांसा देकर घर में घुसे बदमाश, बेहोश किया और घर साफ़ कर चलते बने !…

 

अस्पताल के बेड पर दर्द से तड़प रहा यह बच्चा मोबाइल फटने से गंभीर रुप से झुलस गया है | हादसे में बच्चे की दायें हाथ के पंजे के चिथड़े उड़ गये |

जिस हाथों से यह बच्चा मोबाइल मे गाना व गेम खेलता था | आज उसी मोबाइल के कारण बच्चे की हाथ के पंजे को काटने की नौबत आ गयी है| काश पहले पता होता इस बच्चे की मां को तो इसे मोबाइल कभी न देती |

डाक्टरों की मानें तो मोबाइल ब्लास्ट होने से बच्चे के हाथ का पंजे पूरी तरह डैमेज हो गया है | उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां बच्चे की हाथ के पंजे को काटकर निकालना पड़ेगा|

आज के समय मोबाइल लोगों के लिए इतना महत्वपूर्ण बन चुका है कि लोग अपनी संदेश के साथ-साथ मोबाइल में  मनोरंजन कर सकतें हैं  लेकिन जौनपुर में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले  एक परिवार को जिन्दगी भर का सबक दे दिया है  |

 

LIVE TV