ऑनलाइन पेमेंट के ये हैं टॉप पांच वॉलेट, जानिये इनकी खासियत

मोबाइल वॉलेटदिन पर दिन बदलती टेक्नॉलाजी के इस दौर में आम आदमी की जिंदगी में हर रोज नये-नये उपकरणों का इजाफा होता जा रहा है, जिनमें मोबाइल, मानव जीवन का अहम अंग बन गया है। आज के युग का हर आदमी मोबाइल रखता है। कोई सिर्फ एक दिन के लिए मोबाइल भूल जाए तो ऐसा लगता है कि मानो उसके आधे से ज्यादा काम रुक से गये हों। अब ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि मोबाइल के इस्तेमाल के साथ-साथ मोबाइल वॉलेट भी स्मार्ट फोन यूजर्स की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है।

मोबाइल वॉलेट भुगतान के लिए आसान

अधिकतर लोग किसी ना किसी वजह से मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते ही हैं। किसी के लिए मोबाइल वॉलेट फोन रीचार्ज तो किसी के लिए टैक्सी के पैसे चुकाने का जरिया है। लोग कैफे कॉफी डे या किसी मेडिकल शॉप पर भी भुगतान के लिए मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आज बाजार में लगभग हर तरह के ब्रांडेड वॉलेट मौजूद हैं, जिनमें ग्लोबल से लेकर भारतीय, टेक कंपनी से लेकर टेलीकॉम प्लेयर और बैंक तक शामिल हैं। इन वॉलेट के इस्तेमाल में भुगतान करने का समय पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है।

आज जहां एक ओर व्हाट्सऐप का इंस्टेंट मैसेजिंग पर पूरी तरह से कब्जा बना हुआ है वहीँ पेटीएम सबसे बड़े यूजरबेस के साथ देश का सबसे बड़ा मोबाइल वॉलेट बना हुआ है। पेटीएम के दावे के मुताबिक उसका यूजर बेस 100 मिलियन से भी ज्यादा है।

सीधे तौर पर कहें, तो मोबाइल वॉलेट का यह वो युग है जो अर्थव्यवस्था में बदलाव के साथ एक कैशलैस सोसायटी का निर्माण कर रहा है| लगभग सभी बड़ी टेक कंपनियों के अपने वॉलेट हैं। ऐप्पल पे, गूगल वॉलेट और सैमसंग पे इनमें अहम नाम हैं।

लेकिन इस सबके अलावा सभी वॉलेट एक-दूसरे से अलग हैं, उदाहरण के लिए अगर आप ओला कैब या ग्रॉसरी के लिए ओला स्टोर इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक ओला मनी वॉलेट की जरूरत पड़ेगी और आप इसे पेटीएम बैलेंस से रीचार्ज भी नहीं कर सकते।

कई ई-कॉमर्स और टिकट बुकिंग साइट जैसे बुकमायशो, ग्रुपॉन, रेडबस, मेकमायट्रिप, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अमेज़न आदि ऑनलाइन ग्राहकों को चेकआउट के समय मोबाइल वॉलेट के जरिए भुगतान करने का विकल्प देती हैं।

इसके साथ ही अधिकतर मोबाइल वॉलेट ऑनलाइन पेमेंट करने पर कैशबैक ऑफर भी देती हैं। आप संबंधित प्रोमो या कूपन कोड का इस्तेमाल कर मोबाइल वॉलेट से फायदा भी ले सकते हैं।

मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए यह भी जरूरी है कि आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले टॉप पाँच मोबाइल वैलेट के बारे में जान लें।

यह है टॉप फाइव मोबाइल वैलेट :

पेटीएम 

पेटीएम की शुरुआत के वक्त इससे सिर्फ मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच प्लान और बिल पेमेंट किया जा सकता था। इसके बाद फरवरी 2014 में कंपनी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखा। पेटीएम के वॉलेट पार्टनर में उबर, बुकमायशो और मेकमायट्रिप समेत कई कंपनिया शामिल हैं। इसके अलावा शापिंग, ट्रैवल, एंटरटेनमेंट और फूड क्षेत्र की भी कई कंपनियों से पेटीएम की साझेदारी है।

फ्रीचार्ज

फ्रीचार्ज से आप भारत में किसी तरह के प्रीपेड मोबाइल फोन, पोस्टपेड मोबाइल, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, डीटीएच और डेटा कार्ड रीचार्ज कर सकते हैं। फ्रीचार्ज से भी मेट्रो कार्ड रीचार्ज किया जा सकता है। फ्रीचार्ज वॉलेट को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए रीचार्ज किया जा सकता है। इस वॉलेट को ऐप व वेब ब्राउजर दोनों से ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबिक्विक

मोबिक्विक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक का इस्तेमाल भी मोबाइल रीचार्ज और बिल पेमेंट के लिए किया जाता है। लेकिन बुकमायशो, मेकमायट्रिप, डोमिनोज पिज़्ज़ा, ईबे और दूसरे मर्चेंट भी मोबिक्विक के जरिए पेमेंट स्वीकर करते हैं। मोबिक्विक की वेबसाइट पर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों पार्टनर के लिए कैशबैक ऑफर का एक सेक्शन है। सबसे खास है मोबिक्विक की ऑफलाइन पार्टनर के साथ हुई साझेदारी जैसे कैफे कॉफी डे में अगर आपके पास कैश नहीं है तो आप मोबिक्विक के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

एयरटेल मनी

एयरटेल मनी एक सेमी-केलोज्ड वॉलेट है जिससे कैश नहीं निकाला जा सकता और ना ही कोई छूट मिलती है। एयरटेल मनी से रीचार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा कॉन्टेक्ट्स, और बैंक अकाउंट को पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। बिल पेमेंट किया जा सकता है और ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान भी किया जा सकता है। एयरटेल मनी का इस्तेमाल टिकट बुक करने के लिए भी कर सकते हैं लेकिन यह बहुत शानदार यूजर अनुभव नहीं देता।

इस ऐप से एनएफसी-बेस्ड पेमेंट के साथ रिक्वेस्ट भेजी जा सकती है और बिना वॉलेट में पैसे डाले बिना ही डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।

वोडाफोन एम-पैसा

वोडाफोन एम-पैसा भारत का सबसे बड़ा कैश आउट नेटवर्क होने का दावा करता है। वॉलेट का दावा है कि देशभर में इसके 85,000 से ज्यादा एम-पैसा एजेंट हैं। इस सर्विस से किसी को पैसे भेजने के साथ-साथ, प्रीपेड रीचार्ज, डीटीएच कनेक्शन, पोस्टपेड वोडाफोन नंबर, पानी-बिजली बिल और ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है। इसकी इनबिल्ट आईएमपीएस सर्विस के जरिए बैंक या किसी मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन अलग-अलग स्लैब के लिए अगल चार्ज लगता है जैसे- अगर आप किसी बैंक अकाउंट या एम-पैसा अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर करते हैं तो आपके 38 रुपये शुल्क देना होगा। डीटीएच और प्री-पेड रीचार्ज एम-पैसा से मुफ्त में किए जा सकते हैं।

LIVE TV