युवाओं के लिए आया हुनर दिखाने का मौका, भारत की सर्वश्रेष्ठ मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता…

लखनऊ। मोबाइल कैमरे से फोटोग्राफी में कमाल कर दिखाने वाले युवा अब उन तस्वीरों को देश के सामने बिखेर सकते हैं। अगर आपकी तस्वीरों में वो बात हुई जिसकी इस प्रतियोगिता को तलाश है तो आपको नकद इनामी राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

ग्रेटर नोएडा स्थित युनाईटेड कालेज ऑफ एजुकेशन, आई.पी. विश्वविद्यालय का एक अग्रणी शिक्षा संस्थान है। यहां पर छात्रों की फोटोग्राफी में रूची बढ़ाने और फोटोग्राफी में मोबाइल फोटो द्वारा रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए यूनी-मोबी-फोटो प्रतियोगिता 2019 का शुभारम्भ कर दिया गया है।

इस प्रतियोगिता में 15 से 25 वर्ष तक के युवा वर्ग हिस्सा ले सकते हैं। इसमें मोबाइल फोटो को 3 श्रेणियों में प्रस्तुत किया जा सकता है। ट्रेवल एण्ड ऐण्डवेन्चर पीपुल, नेचर एण्ड वाइल्डलाइफ। इस प्रतियोगिता में फोटो को आनॅलाइन ही सबमिट किया जा सकता है। जिसका लिंक WWW.United.ac.in/Unimobifoto है।

युनि-मोबी-फोटो प्रतियोगिता भारत की एक सर्वश्रेष्ठ मोबाइल प्रतियोगिता है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता का पहला पुरूस्कार 5000/- रूपए, दूसरा- 3000/- रूपए, तीसरा- 2000/- रूपए है। जो विजेताओं को कैश, सर्टीफिकेट के साथ दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ युनाईटेड ग्रुप के चेयरमैन गिरिधर गुलाटी ने किया। उनके साथ यहां युनाईटेड ग्रुप की सी.ई.ओ. मिस मोना गुलाटी, डायरेक्टर डा. राजेश तिवारी, जर्नलिज्म एण्ड मॉस कॉम हेड ऑफ डिपार्टमेन्ट डा. विनय विक्रमसिंह, मोहित अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

प्रत्येक वोट लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करता है : पीएम मोदी

तो यही मौका है, उन युवाओं के लिए जो मोबाइल में तस्वीरनामा बनाकर रखते हैं। उन युवाओं की वो तस्वीरें सिर्फ मोबाइल तक ही सीमित रह जाती हैं। अगर बहुत आगे बढ़ती भी हैं तो फेसबुक की वॉल पर अपलोड हो जाती हैं। ऐसे हुनरमंद युवा इस प्रतियोगिता में अपनी तस्वीरें भेज सकते हैं। ये प्रतियोगिता आपके हुनर को पहचान दिलाने की एक कोशिश है

LIVE TV