‘बीजेपी को वोट स्ट्राइक का करना पड़ेगा सामना’

मोदी सरकार पर निशानाजौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा मंत्री ललई यादव के घर एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे। अखिलेश यादव ने नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी की सर्जिकल स्ट्राइक का जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सरकार को चुनाव में वोट स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा।

सीएम अखिलेश ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का एक नतीजा यह भी है कि आज भी हमारे जवान बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं। हमारी सरकार शहीदों के परिवार की हर सभंव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि जौनपुर के मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की व्यवस्था की जाएगी।

अखिलेश ने केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले से सभी परेशान हैं। नए नोट आते ही फेक करेंसी का बाजार गर्म हो गया है। बिना किसी तैयारी के नोटबंदी का ये कदम जनहित में नहीं है। यही वजह है कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आगामी चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा किसी से मुकाबला नहीं है, क्योंकि मैं सबसे आगे हूं।

LIVE TV