मोदी सरकार ने 8 करोड़ गरीब परिवारों को दिया बड़ा तोहफा…

कैबिनेट की फैसले की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभा​र्थियों को फ्री रसोई गैस सिलिंडर का लाभ 1 जुलाई 2020 से अगले तीन महीने तक भी मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मकसद इस महामारी के दौर में गरीब और असहाय लोगों को सुरक्षा के दायरे में लाना और मदद पहुंचाना है।

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गेस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से यह योजना चलाई जा रही है। 2011 की जनगणना के हिसाब से जो BPL परिवार हैं उन्हें उज्ज्वला स्कीम का लाभ मिल सकता है। इस तरह करीब 8 करोड़ परिवारों को इसका लाभ होगा। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च किया गया था।

उज्ज्वला स्कीम में महिला कर सकती हैं आवेदन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है। इसके लिए नो योर कस्टमर याीन केवाईसी फॉर्म पास के एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा। इसके लिए जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है। स्कीम के तहत आवेदन करते समय यह भी जानकारी देनी पड़ती है कि लाभार्थी को 14।2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना है या उसे 5 किलो वाले छोटे गैस सिलिंडर की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

LIVE TV