मोदी सरकार ने कालेधन के खिलाफ किया जंग का ऐलान, समर्थन करें लोग

मोदी सरकारउत्तराखंड। योग गुरू रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद को करारा झटका दिया है और लोगों से यह अपील की कि वे व्यवस्था सफाई के इस प्रयास में केंद्र का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि 500 रूपए और 1,000 रूपये की नोटबंदी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भ्रष्टाचार और नकली नोटों के कारोबार को करारा झटका दिया है।

यह भी पढ़ें : टैक्‍स बचाने के लिए करोड़ों जमा किए बैंक लॉकर्स में, अब अपने ही पैसे निकालने से लग रहा डर

100 रूपये के नोट लेने में लोगों को आ रही दिक्कतों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार पर दोष मढ़ रहे हैं क्योंकि अचानक उठाए गए इस कदम से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

रामदेव ने कहा कि लेकिन मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आरोप मढ़ने के बजाय व्यवस्था सफाई के इस प्रयास में सरकार का सहयोग करें। जब युद्ध होता है, सैनिकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कई सप्ताह तक भूखा रहना पड़ता है। क्या देश के कल्याण के लिए कुछ दिनों तक इस कठिनाई को नहीं उठा सकते? रामदेव ने आगे पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश को आजतक मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री नही मिला।

 

LIVE TV