मोदी सरकार ने आम आदमी को दिए ‘पंख’, लखनऊ से दिल्ली के बीच सबसे सस्ता सफ़र

मोदी सरकारनई दिल्ली: मोदी सरकार ने आम आदमी को ‘पंख’ देने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को सरकार अपनी महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान ‘उदय देश का आम आदमी’ लाने जा रही है।

सरकार की इस योजना के तहत अब आम आदमी 2,500 रुपये में हवाई जहाज का सफर कर सकेगा। इसके तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया 2,500 रुपये होगा।

मोदी सरकार का आम आदमी को तोहफा

सरकार ने एक जुलाई को इस योजना का मसौदा पेश किया था। इसका मकसद आम आदमी के लिए विमान यात्रा को संभव बनाना है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू उड़ान योजना के अंतिम तौर तरीकों की 21 अक्तूबर को घोषणा कर सकते हैं। इस योजना में टिकट मूल्य की सीमा तय करने के अलावा विमान सेवाओं से वंचित या कम सेवाओं वाले क्षेत्रों को विमान सेवाएं उपलब्ध कराना है।

मोदी सरकार को उम्मीद है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत पहली उड़ान सेवा इस साल के अंत या जनवरी, 2017 में शुरू होगी। इसका मकसद घरेलू विमानन क्षेत्र को बढ़ावा देना है, जो यात्रियों की संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है।

LIVE TV